sarkariwardi

SARKARI WARDI

www.sarkariwardi.com

Union Public Service Commission OTR Online Form 2022

पद नाम

UPSC One Time Registration Form 2022

पोस्ट की तारीख

19 अगस्त 2022 | 11:45 पर सुबह में

संक्षिप्त सूचना

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने यूपीएससी (UPSC) के अन्तर्गत तैयारी करने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिये एकल रजिस्ट्रेशन व्यवस्था बनाया है इसके तहत भविष्य में अगर कोई भर्ती यूपी एस सी के अन्तर्गत आती है तो इसके लिये रजिस्ट्रेशन बार बार नही करना होगा। एक बार जो अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हो चुका होगा उसका डाटा भविष्य में उस अभ्यर्थी के द्वारा नवीन रजिस्ट्रेशन में आटोमेटिक फेच हो जायेगा। इस व्यवस्था से अभ्यर्थी का बहुत सा समय बच सकेगा। इस प्रक्रिया को अपनाने से अभ्यर्थी का लगभग 70 प्रतिशत समय बच सकेगा। वे सभी अभ्यर्थी जो यूपी एस सी की एन डी ए, सी डी एस, सिविल सेवा, सी एम एस, इंजीनियरिंग सेवा, आई ए एस, आई ई एस, वन विभाग इत्यादि की तैयारी कर रहे हैं या भविष्य में करेंगे उन अभ्यर्थियों को यह रजिस्ट्रेशन अवश्य कर लेना चाहिये। इसका आवेदन 18 अगस्त 2022 से प्रारम्भ हो चुका है। अधिक जानकारी के लिये इसी पोस्ट में दिए गए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर के पढ़े।

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC)

संघ लोक सेवा आयोग एकल रजिस्ट्रेशन सेवा 2022

यूपी एस सी की एकल नामांकन सेवा (OTR) 2022 | संक्षिप्त सूचना

WWW.SARKARIWARDI.COM

महत्वपूर्ण तारीख

  • आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि : 18/08/2022
  • आवेदन की अन्तिम तिथि : उपलब्ध नहीं

आवेदन शुल्क

  • सामान्य/पिछड़ी/EWS: 0/-
  • अनूसूचित जाति/अनसूचित जनजाति/विकलांग: 0/-
  • सभी वर्ग की महिला के लिए 0/-

यूपी एस सी (संघ लोक सेवा आयोग) कोई उम्र सीमा नहीं

  • न्यूनतम आयु : उपलब्ध नहीं
  • अधिकतम आयु : उपलब्ध नहीं
  • अधिक जानकारी के लिये नोटिफिकेशन को विधिवत पढ़ें।
upsc-one-time-registration

संघ लोक सेवा आयोग एकल रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन फार्म भरने की पूरी जानकारी ।

  • संघ लोक सेवा आयोग की एकल रजिस्ट्रेशन सेवा का आनलाइन फार्म 18 अगस्त 2022 से प्रारम्भ हो रहा है।
  • इसके लिये अभ्यर्थियों को निम्न चरण अपनाना चाहिये।
  • सबसे पहले आपको अपने ब्राउजर में upsconline.nic.in ओपेन करना है इसके बाद some useful important links वाले सेक्शन में जाना है।
  • New Registration टैब पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको अपनी बेसिक जानकारी जो भी फार्म में पूछा जाय उसके भरना है।
  • इसके बाद अभ्यर्थी को OTR profile details को वेरिफाई करना है।
  • इसके बाद सबमिट करना है।
  • इसके बाद आपके द्वारा दर्ज किये गये मोबाईल नम्बर पर ओटीपी आयेगा उसको भी दर्ज करना है।
  • अब इसके बाद रजिस्ट्रेशन का स्टेप सफलतापूर्वक पूरा हो जायेगा और स्क्रीन पर OTR ID दिखेगा, इसका प्रिन्ट आउट अभ्यर्थी को अपने पास सुरक्षित रख लेना होगा।
  • इसके बाद अभ्यर्थी को प्राप्त OTR ID से लाग इन करना है इसके बाद उनके मोबाइल या इमेल पर पासवर्ड चेन्ज करने का लिंक या कोड चला जायेगा जिसके माध्यम से वे अपना पासवर्ड रिसेट कर सकेंगे।
  • इसके बाद जब भी भविष्य में कोई नयी भर्ती आती है तो अभ्यर्थी को केवल OTR ID और पासवर्ड डालना होगा और अपने आप अभ्यर्थी का सारा हिस्ट्री फेच हो जायेगा।
  • सभी अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि वे फार्म भरने से पहले एक बार आफिसियल नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ लें।
  • फार्म भरने से पहले अपने सभी प्रमाणपत्र एक बार अवश्य चेक करें।
  • सभी अभ्यर्थी फार्म भरने से पहले अपना पासफोर्ट साइज फोटो आई डी इत्यादि जाँच लें।
  • अप्लीकेशन फार्म फाइनल सबमिट करने से पहले एक बार उसका प्रिव्यू जरुर देख लें और सभी कालम का मिलान कर लें।
  • फाइनल सबमिट करने के बाद उसका प्रिन्ट कापी जरुर अपने पास रखें।

अति महत्वपूर्ण लिंक

आवेदन करें

अप्लाई

डाउनलोड ओ टी आर नोटिफिकेशन

Downlaod

यूपी एस सी ऑफिसियल वेबसाइट

क्लिक करें