संक्षिप्त सूचना
|
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने यूपीएससी (UPSC) के अन्तर्गत तैयारी करने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिये एकल रजिस्ट्रेशन व्यवस्था बनाया है इसके तहत भविष्य में अगर कोई भर्ती यूपी एस सी के अन्तर्गत आती है तो इसके लिये रजिस्ट्रेशन बार बार नही करना होगा। एक बार जो अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हो चुका होगा उसका डाटा भविष्य में उस अभ्यर्थी के द्वारा नवीन रजिस्ट्रेशन में आटोमेटिक फेच हो जायेगा। इस व्यवस्था से अभ्यर्थी का बहुत सा समय बच सकेगा। इस प्रक्रिया को अपनाने से अभ्यर्थी का लगभग 70 प्रतिशत समय बच सकेगा। वे सभी अभ्यर्थी जो यूपी एस सी की एन डी ए, सी डी एस, सिविल सेवा, सी एम एस, इंजीनियरिंग सेवा, आई ए एस, आई ई एस, वन विभाग इत्यादि की तैयारी कर रहे हैं या भविष्य में करेंगे उन अभ्यर्थियों को यह रजिस्ट्रेशन अवश्य कर लेना चाहिये। इसका आवेदन 18 अगस्त 2022 से प्रारम्भ हो चुका है। अधिक जानकारी के लिये इसी पोस्ट में दिए गए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर के पढ़े।
|